संविलयन विद्यालय दोफडा मे हुआ पौधरोपण
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को वन महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 15 अगस्त तक संचालित होने वाले महोत्सव पर संविलयन विद्यालय दोफड़ा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुदरहा के अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया ने कहा कि मानव जीवन में वृक्ष बहुत ही जरूरी है।पौधरोपण से प्रकृति की सुंदरता है। प्रकृति को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।उन्होंने बच्चों को इसके महत्व को बताते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र एक-एक पौधे अवश्य लगाएं।जिससे विश्व वन शक्ति स्थापित हो। इससे हमें ऑक्सीजन व अनेक फायदे होते हैं। पौधरोपण पर बच्चों के साथ पौधरोपड़ करते हुए इसके महत्व के बारे में काफी जानकारी दी गई। इस विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किए गए अवसर पर घनश्याम वर्मा, वन्दना वर्मा,ऊषा पाण्डेय आदि शिक्षक, शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
Post a Comment