24 C
en

श्रद्धा पूर्वक मना मा0 कांशीराम साहब का परिनिर्वाण दिवस


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: रविवार को दलित उत्थान समिति, बहादुरपुर बस्ती के तत्वावधान में बहुजन नायक मा0 कांशीराम साहब का परिनिर्वाण दिवस श्रध्दा पूर्वक मनाया गया। रविदास मंदिर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के मुख्य संचालक सीताराम राव जी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा दिये अधिकार से हम बहुजनों को मान्यवर साहब ने ही परिचित कराया। हम लोगों को मान्यवर साहब के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेनी होगी। संतराम अम्बेडकर जी ने बहुजन नायक के जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप ने किया। इस अवसर पर समिति के संचालक बुद्ध विक्रम सेन,राजेन्द्र प्रसाद, सुरेंद्र आजाद,घनश्याम गौतम,बृजेश कुमार,राम जन्म,रवि गौतम,सुनील कुमार,अशोक कुमार, शिवपूजन भारती, राजीव कुमार,उदय गौतम,राकेशमणि गौतम,अशोक बौद्ध,अमन राव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment