बचपन ए प्ले स्कूल ने किया भव्य डांडिया उत्सव का आयोजन
बस्ती: शहर के नामचीन स्कूलों में से एक बचपन ए प्ले स्कूल रंजीत चौराहा बस्ती ने कंपनी बाग स्थित जय शक्ति मैरिज हॉल में भव्य डांडिया उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती की प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती डॉक्टर पुष्प लता मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।मंच पर डांडिया संगीत पर थिरकते नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मां के साथ जमकर उत्सव का आनंद लिया। मांओं द्वारा मंच पर एक से एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किए गए मांओ और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई पुरस्कार प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ नृत्य के लिए कक्षा यूकेजी की यश्वी जैन की मां प्रतिमा जैन को, सर्वश्रेष्ठ परिधान के लिए कक्षा नर्सरी की नित्या रमण की मां नेहा रमण को,औरऔर बच्चों में सर्वश्रेष्ठ ड्रेस अप के लिए नर्सरी की रावी सिंह को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री मनीषा शुक्ला ने कहा इस तरह के आयोजन आने वाली पीढ़ी में उत्सव धर्मिता का संवर्ध़न करेंगे।कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर शत्रुघ्न सिंह जी, डॉ अजीत प्रताप सिंह, शिक्षिकाएं जया त्रिपाठी ,रिया पांडे ,अंकिता ,सुषमा, शीला सिंह, सविता, ममता ,प्रीति ,मनाली का विशेष योगदान रहा।
Post a Comment