24 C
en

सीएमओ साहिबा एक नजर इधर भी.....लेटलतीफी के लिए जाने जाते हैं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई के डा,फार्मासिस्ट और स्टॉप


  



महाराजगंज: जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक के नया प्राथमिक स्वस्थ केंद्र कोल्हुई में भारत सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां यूपी सरकार स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है।   वही  नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में अपने डाक्टर, फार्मासिस्ट, कर्मचारी निर्धारित समय से नहीं पहुंचते है।  हमारे टीम ने 10बजे से 12बजे तक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया गया तो अधिकांश कर्मचारियों का कुर्सी खाली मिली। एकाध कर्मचारी जो मौके पर मौजूद रहे उन से पूछा गया  तो उन लोगों ने बताया की  इस समय सारे स्टॉप मीटिंग में बृजमनगंज गए है। यह पर कोई भी स्टॉप नही है। जब इस संबंध  ने हमने अधीक्षक  से बात किया ।  तो उन्होंने कहा की फार्मासिस्ट, वहा पर मौजूद है।  कमाल की बात यह रही की अधीक्षक साहब की बातें से यह लग रहा है। कि कही ना कही वहा के स्टॉप के लोगो को बचा रहे है।

   अब सवाल उठता है कि अगर कही कोई इमरजेंसी केस आ गया और डा,फर्माशिस्ट और कोई भी कर्मचारी न हो तो तो मरीज को कौन देखेगा वो तो बिना दवा के वह मर जायेगा। ऐसे कर्मचारियों के ऊपर कठोर कार्यवाही होना चाहिए।





Older Posts
Newer Posts

1 comment

  1. कोल्हुई नगर के PHC को CHC बनाया जाय। तब जाकर यहां सही से इलाज होगा

    ReplyDelete