चोरों ने आधी रात को घर को बनाया निशाना, नकदी सहित जेवरात उड़ाए
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: कलवारी थाना अंतर्गत एक गाँव में चोरों ने आधी रात को एक घर को निशाना बनाया और छत पर चढ़कर जीने के रास्ते कमरे में घुस गए। खटपट की आहट सुनकर घरवाले जाग गए। जैसे ही टॉर्च जलाया उतने में चोर नगदी जेवरात और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए। शोर मचाने पर सो रहे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी आलोक श्रीवास्तव , चौकी इंचार्ज गायघाट द्वारिका प्रसाद चौधरी और फॉरेंसिक टीम ने चोरी के कमरों से सामानों, बक्सों से फिंगरप्रिंट लिस्ट साक्ष्य जुटाया।
बुधवार की रात थन्हवाँ मुण्डियारी निवासी अजीत सिंह उर्फ ड़ब्बू पुत्र जीतन सिंह घर के बरामदे में परिवार सहित सो रहे थे। आधी रात को घर में कुछ खटपट की आवाज सुनाई देने पर गेट खोल कर घर के बाहर निकले तो घर के दूसरे दरवाजे से चार लोगों को भागते हुए देखा। घर के अंदर कमरे में जाकर देखा तो कमरे में रखा बॉक्स खुला था। तमाम सामान कमरे से बाहर बिखरे पड़े थे। चोरों को भागता देख अजीत सिंह ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इतने में चोर गांव के उत्तर सिवान में गन्ने की खेत से होते हुए भाग निकले। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दिया। मौके पर पहुंची पीआरवी ने जांच पड़ताल कर लौट गयी। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस चौकी गायघाट के चौकी इंचार्ज द्वारिका प्रसाद चौधरी हमराहियों के साथ पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ किया। पुलिस पूछताछ में अजीत सिंह ने बताया कि दो अदद सोने की अंगूठी, एक सोने की सीकड़ और बारह हजार रुपया नगद चोर उठा ले गए।
Post a Comment