24 C
en

स्वास्थ विभाग का समीक्षा बैठक संपन्न



महराजगंज:  कॉमन रिव्यू मिशन कमेटी के आगमन के मद्देनजर जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी  सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

         बैठक में आशा, एएनएम व नवनियुक्त स्टाफों को नई तकनीकी के साथ कार्य करने हेतु प्रशिक्षण का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य विकास अधिकारी को उक्त प्रशिक्षण सत्रों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा है कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद सुविधाओं व निर्धारित मानक के बीच मौजूदा गैप को दूर करने का निर्देश दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी  ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आई.ए. अंसारी, डॉ राकेश कुमार सहित जिला टी.बी. अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाते हुए निर्देश दिया है कि राज्य सरकार की ओर से आई टीमों के साथ समन्वय करते हुए मौजूदा कमियों को दूर कर लिया जाए। अपर जिलाधिकारी उक्त कार्यों की निगरानी हेतु पर्यवेक्षक होंगे।

          केंद्र सरकार की ओर से कॉमन रिव्यू मिशन हेतु प्रदेश के चित्रकूट व महाराजगंज जनपद को चयनित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति उक्त मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं के निरीक्षण हेतु 5 से 11 नवंबर के मध्य जनपद का दौरा करेगी।

          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ राकेश कुमार व डॉ आई.ए. अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment