24 C
en

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


बस्ती: जिले के प्रतिष्ठित स्कूल राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर हर किसी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने पहुंचकर कार्यक्रम को और भव्य बना दिया और उन्होंने बारी-बारी से सभी रंगोली का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं के साथ फोटो सेशन भी कराया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और कहा कि कम समय में सभी ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है ।इसके पश्चात उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किया और दीप पर्व दीपावली पर सभी को शुभकामनाएं दिया और कहा कि जिस तरह से दिया जलाने से  अंधेरा दूर होता है ठीक उसी प्रकार से सभी छात्र समाज में निखर कर सामने आए, जिससे जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम  सभी छात्र रोशन कर सकें। प्रिंसिपल शानू एंटोनी ने भी रंगोली का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजीव पांडेय, संगीता, अमित ,शालिनी ,आकृति, अर्चना द्विवेदी , सहित अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment