कर्मा देवी स्मृति पीजी कॉलेज संसारपुर में छात्र-छात्राओं में टेबलेट का हुआ वितरण
बस्ती। कर्मा देवी स्मृति पीजी कॉलेज संसारपुर में शनिवार को छात्र-छात्राओं में टेबलेट का वितरण किया गया इस दौरान टेबलेट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। ज्ञात हो संसारपुर स्थित कर्मा देवी स्मृति पीजी कॉलेज में शनिवार को विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं में टेबलेट का वितरण किया गया टेबलेट पाकर छात्र काफी खुश दिखाई दिए। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार मिश्र नोडल अधिकारी डॉ अवधेश कुमार श्रीवास्तव तथा विद्यालय के सभी प्रवक्ता गण व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार मिश्र ने कहा युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से जिले में टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को डिजिटल रूप से जागरूक करने के लिए स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया है।
Post a Comment