गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल है महुआडाबर का मेला
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली बस्ती: बहादुरपुर विकास खण्ड के महुआडाबर में स्थित हजरत सैय्यद अब्दुल लतीफ शाह के उर्स की तैयारी बड़े धूमधाम से हो चुकी है।उर्स के मौके पर रविवार को क़व्वाली व जलसा का आयोजन किया जाएगा। उर्स के मौके पर मेला लगना शुरू हो गया है।
बहादुरपुर विकास खण्ड के महुआडाबर में स्थित हजरत सैय्यद अब्दुल लतीफ शाह र.अ. का मज़ार अदब और गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल है। महुआडाबर में स्थित मज़ार पर प्रदेश के कई जिलों व क्षेत्र के तमाम गाँवो से हर वर्ग व जाति के लोग मन्नते और मुरादें माँगने आते है और ऐसा लोगो का विश्वाश है कि जो लोग सच्चे दिल से जायज मन्नतें और मुरादें माँगते है उनकी मन्नतें और मुरादें जरूर पूरा होता है। आये हुए जायरीनों का ऐसा विश्वाश है कि जो लोग अपनी बीमारियों की शिफा के लिए बड़ी उम्मीद से आते हैं उनको शिफा भी मिलती है।
समाजसेवी आदिल खान ने बताया कि हम पाक जमीन महुआ डाबर के मेले मे आने वालो का स्वागत और इस्तक़बाल करते है
पिछले कई वर्षों से दिपावली पर इस खास महुआडाबर मेले का आयोजन होता है। जिसमें देश भर से अक़ीदतमंद अपनी मुराद लेकर आते है उन्हे अल्लाह की मर्जी और हजरत लतीफ़ शाह बाबा महुआडाबर की दुआ से जायरीनों की जायज मुराद पूरी होती है। उन्होंने एक हेल्पलाइन नम्बर *9618709246* भी जारी किया है ताकि दूर दराज से आये लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।किसी को कोई परेशानी होने पर तत्काल इस नंबर पर मदद माँग सकता है।
Post a Comment