24 C
en

चौकी प्रभारी कुदरहा की सूझ बूझ से लाखों के सामान चोरी होने से बचा


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: शनिवार रविवार रात लालगंज थानाक्षेत्र के कुदरहा बाजार में बड़ौदा यूपी बैंक के पूरब स्थित कॉमन सर्विस सेंटर का शटर उस समय पूरा खुला मिला जब चौकी प्रभारी कुदरहा सुरेश कुमार मय हमराहियों के साथ रात डेढ़ बजे गश्त पर निकले थे। चौकी इंचार्ज की नज़र जब खुले शटर पर पड़ा तो वो अवाक रह गए। दुकान के नज़दीक जाकर उन्होंने दीवार पर लिखे दुकानदार के नंबर पर कई बार फ़ोन किया लेकिन फ़ोन नही उठा। फिर प्रधान प्रतिनिधि जिभियांव सदरुद्दीन को फ़ोन किया। मौके पर सदरुद्दीन पहुँच कर दुकानदार गाज़ी सुल्तान को फ़ोन करके स्थिति के बारे में बताया।मौके पर पहुंचे दुकानदार ग़ाज़ी सुल्तान ने शटर को बंद करके ताला लगाया।इस नेक कार्य से क्षेत्र में चौकी प्रभारी कुदरहा सुरेश कुमार की बहुत तारीफ हो रही है।

    इस संबंध में सीएससी संचालक ग़ाज़ी सुल्तान ने बताया कि रात को लगभग डेढ़ बजे चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार ने फ़ोन किया था लेकिन नींद में होने के कारण फ़ोन नही उठा पाया जब नींद खुली तो सदरुद्दीन का फ़ोन उठाया तो उन्होंने मौके की स्थिति के बारे में बताया। मौके पर पहुँचकर देखा तो सारा सामान सुरक्षित था।

ग़ाज़ी सुल्तान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार और प्रधान प्रतिनिधि जिभियांव सदरुद्दीन का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ।



     गश्त करने वाली टीम में कांस्टेबल लालू कुमार,प्रभुनाथ यादव, जगदम्बा और गार्ड राम नरायन शामिल रहें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/