गोरखपुर-अयोध्या हाइवे पर मुंडेरवा थाने की खजौला चौकी के पास दर्दनाक हादसा, 5 की मौत
यूपी: गोरखपुर-अयोध्या हाइवे पर मुंडेरवा थाने की खजौला चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से कार टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई। रविवार रात करीब साढ़े 7:30 बजे हुए भीषण हादसे में मरने वाले कार सवार सभी लोग संतकबीरनगर के कोतवाली थानांतर्गत कांटे चौकी क्षेत्र के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुए हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
मृतकों की पहचान करने में जुटी पुलिस मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। डायवर्जन के चलते सड़क कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा करके चालक भी फरार है।
Post a Comment