24 C
en

अनुप्रिया पटेल को लगा तगड़ा झटका, कई बागी नेताओं ने खोला मोर्चा


 यूपी: आज बस्ती जिले के अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में अपना दल यस के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष रहे हेमंत चौधरी के नेतृत्व में अपना दल यस के बागी नेताओं व  कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आगामी रणनीति  बनाई है। हालांकि अभी इन बागी नेताओं ने  किसी नई पार्टी का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जिस तरीके से बगावती सुर दिख रहे हैं ऐसे में साफ जाहिर है कि वह जल्दी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। बागी नेताओं को एकमंच पर लाने  के लिए आज अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में सीधी बात अपनों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शोहरतगढ़ के पूर्व विधायक अमर सिंह युवा किसान के संजय, बृजेश चौधरी, अंकुर आकाश सहित आसपास जनपदों के सैकड़ो बागी कार्यकर्ता मौजूद रहे, यही नहीं हेमंत चौधरी ने अनुप्रिया पटेल पर भी टिकट बंटवारे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। हेमंत चौधरी ने कहा कि जब से पार्टी ने बाहरियों को पैसे लेकर टिकट देना शुरू किया तभी से पार्टी के कार्यकर्ता खासे नाराज हैं। हेमंत चौधरी ने कहा कि पार्टी की नेता अनुप्रिया पटेल डॉक्टर सोनेलाल के विचारों से हट गई हैं।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment