मूर्ति विसर्जन के दौरान जनरेटर से चोट लगने से एक बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूर्ति विसर्जन के दौरान स्थानीय कस्बे में केएमसी हॉस्पिटल के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां एक 14 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मिली खबरों के मुताबिक फरेंदा कस्बे में मूर्ति विसर्जन के साथ एक 63 केवी का हैवी जनरेटर जा रहा था। उसी दौरान एक 14 वर्षीय बालक संदीप कुमार पुत्र मुक्तिनाथ निवासी सिधवारी टोला बिश्रामपुर को अज्ञात कारणों से जनरेटर से चोट लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा मौके पर उसे तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी।उपरोक्त घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराते हुए, घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक फरेंदा को निर्देशित किया गया।
Post a Comment