24 C
en

पूरा नगर पंचायत बृजमनगंज मां भद्रकाली के भक्ति में झूम उठे



महाराजगंज: मां भद्रकाली का अर्थ है अच्छी काली जिसकी पूजा मुख्यतः दक्षिण भारत में होती है। भद्रकाली मां काली का शांत स्वरूप है आज उसी का परंपरा निभाते हुए

जनपत के  नगर पंचायत बृजमनगंज में हर साल की तरह इस साल भी मां भद्रकाली का डोला पूरे नगर व कस्बे में घुमाया गया । जिसको देखने के लिए लोग बड़ी दूर  दराज से आए थे। मां भद्रकाली का ढोला बृजमनगंज के फरेंदा रोड से लेकर रेलवे स्टेशन एवं गली मोहल्ले से होकर पूरे कस्बे में बड़ी हर्षोल्लास के साथ निकाला गया।  जिसे भक्तिगण का हुजूम उमड़ा पड़ा। मानो जैसे पूरा नगर पंचायत मां भद्रकाली के भक्ति में झूम उठे कहते हैं मां भद्रकाली को मानने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है। इस मौके पर मौजूद फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नन्हे सिंह, राकेश कुमार जायसवाल, दिलीप चौधरी, विनोद जायसवाल, जोगिंदर यादव तमाम लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment