उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ बस्ती के ब्लॉक इकाई का चुनाव सम्पन्न,संतोष शुक्ला पदेन अध्यक्ष और रजनीश मिश्रा कार्यवाहक अध्यक्ष पर हुए निर्वाचित
बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के विक्रमजोत बीआरसी पर त्रैमासिक अधिवेशन/शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेशीय प्रथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में आयोजित हुआ,
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रमजोत ब्लाक प्रमुख के.के सिंह माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष का निर्वाचन होना था जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों रजनीश मिश्रा और संतोष शुक्ला ने नामांकन किया,
लेकिन उपस्थित समस्त शिक्षकों के आपसी बातचीत और समझौते से चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ जिसमें नरेंद्र कुमार पांडेय संरक्षक ,रजनीश मिश्रा कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष और निवर्तमान अध्यक्ष संतोष शुक्ला को वर्तमान अध्यक्ष बने रहने पर सहमति बनी।
जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने दोनों निर्वाचित सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए संगठन के प्रति निष्ठा ईमानदारी और सक्रीयता से काम करने का आशीर्वाद और शुभकामना दिया।
नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों का पहले से निर्वहन करते आ रहा हूँ आज पुनः संगठन ने विश्वास कर दायित्व सौंपा है हम आगे भी शिक्षक साथियों के समस्याओं को लेकर ब्लॉक से जिले तक जिलाअध्यक्ष के माध्यम से लड़ते रहेंगे।
कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहाँ आज जिलाध्यक्ष और समस्त शिक्षक साथियों और शिक्षक बहनो ने विश्वास जताते हुए हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है हम उसका निष्ठा और ईमानदारी से भली भांति निर्वहन करेंगे,
हमें बड़े बुजुर्गों की उंगली पकड़ नए ऊर्जा को संगठन से जोड़ना और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिसमें जिलाध्यक्ष का आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है। मुक्तिनाथ वर्मा मन्त्री परशुराम वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर चौधरी कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह संयुक्त मन्त्री पद पर निर्वाचित हुए।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से
दिग्विजय शुक्ल,अमित पांडेय,
महेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्र, सुशील सिंह, अनुपम सिंह, लक्ष्मीकान्त, पुष्पेन्द्र धर, इन्द्रावती सिंह, ज्योति सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मधुकर उपाध्याय, नित्येश्वरी यादव, प्रदीप कुमार, राजनाथ यादव सनोज चौहान प्रदीप चौहान, रुद्र राम त्रिपाठी, पंकज गौतम, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, महेद्र, अजय प्रताप, सुनील यादव, सिराज अहमद, समिता सरोज,सोनम सिंह, प्रीती पाण्डेय, आरती मौर्या सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
Post a Comment