मंत्री के जनसंपर्क में लगी शिकायतों की झड़ी, जनता को मिला न्याय का आश्वासन
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: भाजपा के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल कुमार राजभर ने बस्ती जिले में अटल बिहारी प्रेक्षा गृह में कल राजभर समाज के होने वाले कार्यक्रम को लेकर कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौवा, डेल्हवा,भरवलिया उर्फ टिकुइया आदि गांव में भर समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील कर पाते उससे पहले ही राजभर समाज के पीड़ित लोगों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। धनौवा गांव निवासी राम कलेश राजभर ने शिकायतें पत्र के माध्यम से बताया कि हमारे पास पर्याप्त जमीन ना होने के कारण मैं पिछले कुछ महीनों से घर के सामने खलिहान में छप्पर डालकर उसमें भूसा और कंडी रखा था लेकिन गांव के कुछ अराजक तत्वों ने मेरे छप्पर रखने पर जिले पर शिकायती पत्र देकर हटवाने की कोशिश की। इस मामले में लेखपाल के द्वारा हम से संपर्क किया गया तो हमने उनसे कहा कि साहब हमको एक माह का समय दे दीजिए जैसे ही बरसात का मौसम समाप्त हो जाएगा मैं उसको हटा लूंगा लेकिन हमारे बातों को ना सुनकर सिर्फ एक पक्ष की बात सुनकर हम गरीब परिवार के ऊपर ₹42000 का जबरन जुर्माना ठोक दिया गया। हम गरीब परिवार जुर्माना चुका पाने में सक्षम नहीं है ना तो हमारे पास रहने के लिए पर्याप्त जमीन है आपसे अनुरोध है कि हमको कुछ जमीन पट्टे के रूप में दे दिया जाए जिससे हमारा परिवार गांव में निवास कर सकें। धनौवा गांव के जनार्दन चौरसिया व हृदय राम चौधरी ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि हनुमान चौधरी के घर से हम लोगों के घर तक आने जाने का कोई रास्ता नहीं है जिससे हम ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबकी शिकायत को देखते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कल आप लोग कार्यक्रम में पहुंचे वहां आप लोगों की समस्याओं का निस्तारण करवाने का पूरा कोशिश करूंगा।
जहां पर कलवारी थाना अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव बीडीओ कुदरहा वर्षा बंग, प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी, विरेंद्र राजभर, मस्त राम राजभर, अनिल पासवान, ग्राम प्रधान वेंकटेश्वर प्रसाद गुप्ता, उमेश चौधरी, मनीराम राजभर, रामचंद्र चौरसिया सहित मौके पर तमाम ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Post a Comment