24 C
en

ढोढ़घाट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से पिकप ने मारी ठोकर घटना स्थल पर हुई मौत


 महराजगंज : जिले के,बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी धानी  के ग्राम पंचायत कानापार टोला ढोढघाट निवासी दिनेश पुत्र संत राम 35वर्ष   धानी बाजार से अपने घर ढोढ़घाट अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था  अभी वह राजकुमार चाय के आगे पुल के आगे पहुंचा था कि ढोढ़घाट की तरफ से आ रही एक पिकअप ने सामने से ही जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल चालक दिनेश को काफी चोटे लगी । राहगीरो की मदद से दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी लाया गया । जहा डाक्टरो ने देखते ही दिनेश को मृत्यु घोषित कर दिया । घटना की सुचना पाते ही  एस ओ बृज मन गंज  स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी धानी रमेश पूरी मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाह मे लगे रहे ।  मृतक वेहद ही मिल न सार व्यक्ति था । मृतक के परिजनो का रो्रोकर बुरा हाल हो गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment