तीन दिन बाद भी नहीं मिला सरयू नदी के सोती में डूबे बच्चें का शव
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थानाक्षेत्र के हरखौलिया उर्फ मटियरिया के दक्षिण कलवारी रामपुर तटबंध के पास शौच करने गए एक 12 वर्षीय बालक का सरयू नदी के सोती में पैर फिसलने से डूबकर कर लापता हो गया था। तीन दिन से लालगंज पुलिस के साथ गोताखोरों द्वारा सोती में दूर दूर तक जाल लगाकर सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं।
ग्राम पंचायत हरखौलिया उर्फ मटियरिया के केवटहिया पुरवा के बृजेश निषाद 12 पुत्र रामस्वरूप अपने छोटे भाई के साथ रामपुर कलवारी तटबंध के दक्षिण सरजू नदी के सोती के पास शौच करने गया था। शौच के बाद पानी छूते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। कुछ देर तक निकलने के प्रयास के बाद बहती धारा में लापता हो गया। चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार गोताखोरों के साथ तीन दिन से सर्च अभियान चला रहे हैं। लेकिन बृजेश के शव का कहीं पता नहीं चल सका। शव न मिलने से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment