राइजिंग इण्टर कॉलेज बंगला चौराहा के महताब ने चौथा व अरशद को मिला सातवाँ रैक
महाराजगंज: आयुर्वेद की उपयोगिता के सम्बध मे आयुष विभाग उतरप्रदेश के सौजन्य से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिला पंचायत सभागार महराजगंज मे शनिवार को किया गया । जिसमे क्षेत्र पंचायत धानी के राइजिंग इण्टर कालेज बंगला चौराहा के छात्रो ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगा मे भाग लिया । इसके अलावा अन्य कई विद्यालय के छात्र व छात्राओ ने भी भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता मे सभी विद्यालयो से आये छात्रो मे दस टाप छात्रो मे राइजिग . इण्टर कालेज के महताब खान ने जहाँ चौथा स्थान प्राप्त किया वही अरशद खान को सातवा स्थान स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय सहित क्षेत्र का मान बढाया । उनके इस सफलता पर विद्यालय प्रबन्धक डा एम.एच खान ने विद्यालय के गुरुजन सहित गणमान्य जनो ने प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को वधाई दिया ।और इस जीत पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की
Post a Comment