24 C
en

शौच करने गया युवक पैर फिसलने से घाघरा नदी में हुआ लापता, तलाश जारी


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली:   लालगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव के दक्षिण कलवारी रामपुर तटबंध के पास शौच करने गए एक 12 वर्षीय बालक घाघरा नदी के सोती में पैर फिसलकर डूबने से लापता हो गया। साथ मे गयें छोटे भाई के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने लालगंज पुलिस को घटना की सूचना दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष लालगंज व चौकी इंचार्ज कुदरहा हमराहियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश की तलाश जारी था।


   


          रविवार को लालगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत हरखौलिया उर्फ मटियारिया के राजस्व पुरवा केवटहिया के बृजेश निषाद 12 पुत्र रामस्वरूप अपने छोटे भाई के साथ रामपुर कलवारी तटबंध के दक्षिण घाघरा नदी के सोती के पास शौच करने गया था। शौच के बाद पानी छूते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। कुछ देर तक निकलने के प्रयास के बाद बहती धारा में लापता हो गया। साथ मे गया छोटा भाई शोर मचाने लगा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे तब तक वह गहरे पानी मे डूब चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज दिलीप कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सोती में जाल लगाकर बृजेश को तलाश किया लेकिन बृजेश का कहीं कोई पता नहीं चल सका। समाचार लिखे जाने तक बृजेश नही मिल सका था। बृजेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। बृजेश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment