Basti
वाल्टरगंज पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर वाहन व एक डीसीएम को सवारी ले जाते समय किया गया सीज
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली
मंगलवार को थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना वाल्टरगंज क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्राली में 35 – 40 सवारी तथा एक डीसीएम चालक द्वारा 20 – 25 सवारी बैठाकर ले जा रहे थे जिसे अभियान के तहत धारा 207 एम.वी. एक्ट में उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सीज करवाकर नियमानुसार कार्यवाही किया गया।
Via
Basti
Post a Comment