24 C
en

साइबर सेल बस्ती द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाता में वापस कराया रुपया


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: साइबर सेल बस्ती द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के चालीस हजार रुपया बैंक खाता में वापस कराया गया।  लालगंज थाना निवासी अब्दुल अहद  ग्राम व पोस्ट लालगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के सम्मुख प्रर्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मेरे बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपया निकाल लिया गया हैं। जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना-पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना लालगंज को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए आदेशित किया गया। थाने पर अभियोग पंजीकृत कर प्रकरण की जांच साइबर सेल टीम को दी गयी जिसमे साइबर सेल द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर पीड़ित के आधार कार्ड के बायोमैट्रिक क्लोनिंग के माध्यम से निकाली गयी 40000 रुपया की धनराशि को अब्दुल अहद के बैंक खाते में वापस कराया गया। रुपया वापस आने से अब्दुल अहद  द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा प्रफुल्लित होते हुए प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं साइबर सेल टीम प्रभारी उप निरीक्षक मजहर खान, हे0का0 मोहन यादव, का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी, का0 घनश्याम यादव,का0 संदीप कुमार,का0 रुपेश यादव,का0 गौरव यादव को धन्यवाद दिया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment