एसीएमओ की जांच में आरोपो की नहीं हुई पुष्टी, एएनएम ने कहा छवि खराब करने की कोशिश
कुदरहा। कुदरहा बाजार में स्थित एक एएनएम के आवास पर एसीएमओ अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे। आवास के अंदर कमरों की अपने टीम द्वारा वीडियो ग्राफी करवाई। आवास पर स्वास्थ्य संबंधी क्लीनिक चलाने की कोई सामग्री नहीं मिली जिससे एसीएमओ वापस लौट गए।
सोमवार को कुदरहा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एडिशनल सीएमओ एके चौधरी अपनी टीम के साथ कुदरहा बाजार में स्थित एएनएम पार्वती अग्रहरी के आवास पर जांच करने पहुंचे। एसीएमओ ने अपनी टीम द्वारा आवास के प्रत्येक कमरों की की वीडियोग्राफी भी करवाई लेकिन मौके पर कोई भी ऐसा सामान नहीं मिला जिससे यह पता लग सके कि यहां पर कोई अबॉर्शन सैंटर चलता है। इस संबंध में एएनएम पार्वती अग्रहरि ने बताया कि इस तरह के शिकायत करके मेरे छवि को धूमिल किया जा रहा है। मैं चाहती हूं कि मेरी छवि बदनाम करने वाले झूठे शिकायतकर्ता के खिलाफ उचित कार्यवाही हो जो आए दिन झूठी शिकायत करता रहता है।
इस संबंध में एडिशनल सीएमओ डॉ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मौके पर जांच करने गया था। अपना पक्ष रखने के लिए एएनएम को सीएमओ कार्यालय बुलाया गया है।
Post a Comment