24 C
en

अखिल भारतीय समूह सहायता ट्रस्ट द्वारा जेनिथ कॉन्वेंट स्कूल में निःशुल्क जूता-मोज़ा व बैग का किया गया वितरण



बस्ती। अखिल भारतीय समूह सहायता ट्रस्ट के तत्वावधान में जनपद बस्ती के जेनिथ कॉन्वेंट स्कूल, तेनुवा असनहरा में निःशुल्क जूता-मोज़ा एवं बैग वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष कुमार चौधरी जी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में 309 रुधौली विधानसभा की प्रत्याशी सम्माननीय श्रीमती चांदनी चौधरी जी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चांदनी चौधरी जी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अखिल भारतीय समूह सहायता ट्रस्ट एवं ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी जी द्वारा जनपद के अनेक विद्यालयों में निःशुल्क जूता-मोज़ा एवं बैग वितरण जैसे जनकल्याणकारी कार्य निरंतर किए जा रहे हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय और प्रेरणादायक हैं।

उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों, अभिभावकों, समर्पित शिक्षकगण तथा उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार एवं ट्रस्ट परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/