24 C
en

बनकटी मे मनरेगा साइड बंद होने से विकास कार्य ठप, मजदूर और ग्रामीण परेशान

 


 वकील अहमद सिद्दीकी

 बनकटी, बस्ती.....बनकटी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामसभा में मनरेगा का कार्य इन दिनों पूरी तरह से ठप पड़ गया है। वजह है कि मनरेगा का सिक्योर साइड (MIS पोर्टल) पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते विकास से जुड़ी कई योजनाएं अधर में लटक गई हैं l और मजदूरों को समय से काम व भुगतान नहीं मिल पा रहा है।

बनकटी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में तालाब खुदाई, सड़क मरम्मत, इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण जैसे कार्य शुरू तो हुए, लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण मास्टर रोल फीडिंग, मजदूरी लॉकिंग, और नवीन कार्यों की स्वीकृति पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। इससे न केवल ग्रामीणों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है, बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों की भी जवाबदेही बढ़ गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा ही एकमात्र योजना है जिससे गांव में मजदूरों को रोजगार मिलता है और छोटी-छोटी योजनाएं जमीन पर उतरती हैं। लेकिन पोर्टल बंद होने से न तो नया कार्य शुरू हो पा रहा है और न ही पुरानों का भुगतान।

बनकटी ब्लाक के संबंधित अधिकारी और रोजगार सेवकों का कहना है कि इस विषय में विकासखंड और जिला स्तर पर कई बार जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।

रविचन्द पान्डेय, बब्लू दूबे, रामनाथ, अमरेश चौधरी, दया प्रकाश, जितेन्द्र आदि लोगो ने शासन से मांग की है कि मनरेगा का साइड जल्द से जल्द शुरू कराया जाए, ताकि विकास कार्य दोबारा गति पकड़ सके और मजदूरों को राहत मिल सके l


      इस संबंध में जब खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि साइट तो पूरे प्रदेश का बंद है पुरानी साइट को बंद कर नई साइट लोड की जा रही है नई साइट जैसे ही लोड होती है स्वीकृत जल्द होने लगेगा l

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment