बेटी की शादी में पैसों की कमी बन रही थी अड़चन, डीएम के पहल पर अधिकारियों ने घर पहुँच कर कराई शादी
अज़मत अली
बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर में धन के अभाव में लड़की की शादी न होते देख पिता ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई जिसमें जिलाधिकारी ने तय तिथि पर लड़की की शादी कराने का आश्वासन दिए। जिसमें लड़की के घर पर ही सामूहिक विवाह का आयोजन कर अन्य 6 जोड़े का भी शादी हुआ।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सुबह से ही एसडीएम व प्रभारी खंड विकास अधिकारी आशुतोष तिवारी की अगुवाई में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय पाल व्यवस्था में जुट गए और शादी के सभी औपचारिकता दोपहर में ही पूर्ण कर ली गई। मौके की स्थिति देखने के लिए डीडीओ अजीत श्रीवास्तव व डीसी एनआरएलएम रामदुलारे ने पहुंच का व्यवस्था देखा।
रसूलपुर गांव निवासी बलिकरन ने जिलाधिकारी को एक सप्ताहा पूर्व लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरी बड़ी लड़की सोना कुमारी की शादी पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बायपोखर गांव निवासी सतेंद्र पुत्र चिंताराम से 22 फरवरी को होना तय था लेकिन माली हालत ठीक न होने से शादी नहीं हो पा रहा है। यदि नियत तिथि पर शादी नहीं हुई तो आत्मदाह कर लेगें। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप के लड़के की शादी नियत तिथि पर ही होगी। पिता को आश्वासन दे कर घर भेजा। आनन-फानन में एडीओ समाज कल्याण राजन चौधरी को सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कराने का निर्देश दी। जिस पर लड़का पक्ष शादी करने को तैयार नहीं हुआ और वह घर पर ही शादी करने की बात पर अड़ गया। फिर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में शादी का आयोजन घर पर ही हुआ। जिसमें सोना कुमारी के साथ कुदरहा के अन्य दो व बहादुरपुर ब्लाक के 4 जोड़े का भी विवाह संपन्न हुआ।
एड़ीओं समाजकल्याण संदीप सिंह, गोरखनाथ यादव, घनश्याम यादव, रामदौड़, शैलेंद्र, जय प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment