24 C
en

अयोध्या में चलेगा डबल डेकर क्रूज, जल्द शुरू होगा लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का निर्माण


 

यूपी: काशी के बाद अब एक और पौराणिक शहर अयोध्या में डबल डेकर क्रूज चलेगा। जहां श्रद्धालु सरयू भ्रमण के दौरान क्रूज में चलचित्र के माध्यम से श्री राम के जीवन और उनके आदर्शों से रूबरू होंगे तो वही भजन के जरिए माहौल भक्ति में होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि दीपोत्सव से पहले इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।वहीं सरयू नदी में संचालन के लिए प्रस्तावित लग्जरी सोलर रामायण क्रूज के निर्माण का कार्य अप्रैल माह से शुरू हो सकता है।गुप्तार घाट के महाराणा प्रताप पार्क के पास रामायण क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी करेगी। इस स्थल पर कवर्ड शेड का निर्माण शुरू हो चुका है। सेड बनते ही केरल के इंजीनियर अपनी टीम के साथ यहां डेरा डाल देंगे. यही टीम देश के पहले सोलर लग्जरी रामायण क्रूज का निर्माण करेगी।रामायण क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी के इंजीनियर के जोम मैथ्यू ने बताया कि रामायण क्रूज का निर्माण पूरी तरह से फाइवर मैटेरियल से किया जाएगा। जिसकी लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 8.3 मीटर होगी, सरयू को प्रदूषण से बचाने के लिए इसका संचालन शौर्य ऊर्जा से होगा। इसका संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइंस करेगी। क्रूज के निर्माण में लगभग 9 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रामायण क्रूज सभी तरह की लग्जरी सुविधाओं से लैस होगा, साथ ही साथ कुरूद में ही चलचित्र के माध्यम से पर्यटकों को रामायण, रामकथा के साथ-साथ अयोध्या के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया जाएगा। गुप्तार घाट से नया घाट अयोध्या तक लगभग 10 किमी दूरी में चलने वाले क्रूज में एक साथ 150 श्रद्धालु सफर कर सकेंगे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment