अपना दल एस ने बभनान नगर पंचायत में लगाई चौपाल
बस्ती: अपना दल एस ने रविवार को बभनान नगर पंचायत मेंचॉ के वार्ड नंबर 01अम्बेडकर नगर एवं वार्ड नंबर 02 राम जानकी नगर में विधानसभा अध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर दल की नीतियों एवं कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया।
चौपाल को संबोधित करते हुए शिक्षक मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि संगठन के माध्यम से बड़े से बड़े एवं कठिन से कठिन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, अपना दल अपने स्थापना काल से ही पिछड़ों दलितों एवं वंचित समाज को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है, हमें गांव-गांव जाकर दल की नीतियों एवं कार्यक्रमों से आम जनमानस को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जोड़ने की जरूरत है तभी हम सब अपने लक्ष्य पर पहुंच पायेंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रमोद कुमार पाल ने किया।
इस अवसर पर अभिमन्यु पटेल,राज करन वर्मा,राम जीत पटेल,प्रमोद कुमार पाल, विजयकांत वर्मा,परमानन्द चौधरी,देव पटेल,तिलक राम,विजय वर्मा,सईद खान, राधेश्याम वर्मा,राम नयन चौधरी, अजीत वर्मा, गोपाल सिंह,नीरज कचेर,शिव सहाय, राम बहाल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment