24 C
en

वैश्य समाज को राजनीतिक मोर्चे पर बढानी होगी भागीदारी-पवन कसौधन


 

बस्ती । कसौधन महासभा द्वारा रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन से आरम्भ कार्यक्रम को  सम्बोधित करते हुये कसौधन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पवन कसौधन ने कहा कि वैश्य समाज के सभी घटक एक जुट होकर राजनीतिक भागीदारी  करें। कहा कि आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक मोर्चे पर वैश्य समाज को अपनी सक्रियता बढानी होगी।
होली मिलन समारोह को टिकैत नगर बाराबंकी के नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश  कसौधन, हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष रज्जू ‘बाबू’, टाण्डा की पूर्व विधायक सन्जू देवी आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वैश्य समाज ने देश निर्माण में सदैव महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समय की मांग है कि वे अपने राजनीतिक अधिकारों के लिये सचेत हों तभी सार्थक बदलाव आयेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुये राजेश कसौधन ने वैश्य समाज की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन उर्फ सेठ ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये संगठन के मजबूती पर जोर दिया।
कार्यक्रम में दिलीप कसौधन, बंशीलाल कसौधन, मनोज कसौधन, हिमांशु, दुर्गा प्रसाद,  कसौधन, गिरधारीलाल साहू, बजरंग लाल, वैजनाथ, राजेन्द्र प्रसाद, राम विलास, विरजू, रामचन्द्र उर्फ पताली, धु्रवचन्द्र, अयोध्या प्रसाद कसौधन, आदर्श, विनय, राजाराम, राम कृष्णा, राम प्रसाद, वीरेन्द्र, रमेश चन्द्र, पप्पू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन कसौधन, बीना कसौधन, सरोज कसौधन, सुमन कसौधन, श्रद्धा कसौधन, संघ मित्रा कसौधन, गीता कसौधन, कुसुम, मंजू, बिन्दू कसौधन, शिवानी के साथ ही गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोण्डा, सुल्तानपुर, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, वाराणसी आदि जनपदों से कसौधन, कांदू, अग्रहरि, जायसवाल, मोदनवाल, चौरसिया, भूज, साहू, स्वर्णकार, कमलापुरी, दोसर वैश्य आदि समाजों के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment