24 C
en

जनपद को नई पहचान दिलाएगा मखौडा मनवर श्रीराम जन्म महोत्सव- अजय सिंह




 बस्ती: जनपद के विकास खण्ड परसरामपुर के अन्तर्गत पौराणिक स्थली मखौड़ाधाम में दिनांक 10 मार्च से 30 मार्च, 2023 को मखौड़ा मनवर श्रीराम जन्म महोत्सव -2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 10 मार्च से 19 मार्च, 2023 तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। दिनांक 22 मार्च, 2023 को मखौड़ाघाम तट से मनोरमा नदी का जीर्णोद्धार, दिनांक 23 मार्च से 27 मार्च, 2023 तक विभिन्न खेलों (कुक्षी, कबड्डी, खो-खो, मैराथन दौड, वालीवाल) का आयोजन, दिनांक 28-3-2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से श्रंगीनारी से मखौड़ाधाम तक भगवान श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली जायेगी तथा उसी तिथि को ही अपरान्ह 4. 100 बजे से दीपोत्सव कार्यक्रम (मनवर आरती व आतिषबाजी) तथा दिनांक 29 एवं 30 मार्च, 2023 को स्थानीय कलाकारों एवं राज्य स्तरीय कलाकारों द्वारा विभिन्न- लोकगीत, भोजपुरी गायन, कवि सम्मेलन, राष्ट्रगीत, मयूर नृत्य, ब्रज फूलों की होली एवं रासलीला, भजन संध्या, क्लास्किल डॉस, रामकथा मंचन (रामलीला) आदि) कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा छात्र/छात्राओं को अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने का अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके, इसके लिये दिनांक 29 एवं 30 मार्च, 2023 को रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के मनोरंजन हेतु मेला / झूला लगाया गया है तथा 25 विभागों द्वारा दिनांक 28 से 30 मार्च, 2023 तक विभागीय प्रदेषनी लगायी जायेगी, ताकि क्षेत्र के ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ लाभ भी प्राप्त हो सके।


महोत्सव में विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनपद के खिलाड़ियों एवं कलाकारों को अपनी-अपनी प्रतिमा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/