24 C
en

मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं गणगौर पूजन का कार्यक्रम का हुआ आयोजन


 


बस्ती: पुरानी बस्ती स्थित त्रिदेव मंदिर में मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं गणगौर पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मारवाड़ी समाज की सुहागिन महिलाओं ने सजधज कर विधिवत पूजन किया। इस अवसर पर भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा की जाती है। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बस्ती शाखा की अध्यक्ष प्रीति डिडवानिया के आवाह्न पर समाज की महिलायें त्रिदेव मंदिर में इकट्ठा हुईं।

मनमोहक नृत्य किया, और लघु नाटिकाओं के जरिये समाज को बुराइयों के खिलाफ लड़ने का संदेश दिया। प्रीति डिडवानियां ने बताया कि गणगौर मारवाड़ियों का बहुत बड़ा त्यौहार है जो, बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। पूर्व अध्यक्ष पूनम गाडिया ने बताया कि गणगौर एक ऐसा पर्व है जिसे, हर स्त्री के द्वारा मनाया जाता है. इसमें कुवारी कन्या से लेकर, विवाहित स्त्री दोनों ही, पूरे विधी-विधान से गणगौर (भगवान शिव व माता पार्वती) की पूजा करती हैं। इस पूजन का महत्व कुवारी कन्या के लिये, अच्छे वर की कामना को लेकर रहता है जबकि, विवाहित स्त्री अपने पति की दीर्घायु के लिये पूजा करती है। कार्यक्रम में सचिव आकांक्ष अग्रवाल, निशू बथवाल, पूनम, मीनू, नेहा, तनु, ममता, रिंकी, शिप्रा, आशा, राधा, सुरभी, स्मिता, शालू, सोनल, सोनी आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर महिलाओं ने महारानी आशिमा सिंह का स्वागत किया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/