बड़ी खबर: प्रदेश में चल रहा बिजली कर्मचारियों का धरना खत्म
यूपी: पूरे प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जिस में आज हुई बिजली विभाग के कर्मचारियों व ऊर्जा मंत्री के बीच बातचीत के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया है। बता दें कि पिछले 3 दिनों से लगातार बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
#Lucknow
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 19, 2023
यूपी के बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म
संघर्ष समिति का हड़ताल खत्म करने का ऐलान
यूपी में खड़ा हो गया था बिजली संकट
72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल खत्म हुई @aksharmaBharat @UPPCLLKO @CMOfficeUP pic.twitter.com/U9IuZrPw4B
वही आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व नेताओं से बिजली व्रत रखने का आह्वान किया था। फिलहाल आज ऊर्जा मंत्री व बिजली विभाग कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता सफल रही और फिलहाल कर्मचारियों ने अपने हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है जिसके बाद अब उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश में बिजली आपूर्ति पटरी पर आ सकती है।
Post a Comment