24 C
en

दबंगों ने घर में घुसकर मारा पीटा, डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार



बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासिनी दलित उर्मिला देवी पत्नी कुलदीप ने डीआईजी को पत्र देकर दबंगों द्वारा जबरिया लहसुन उखाड़ देने, घर में घुसकर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में चोटों का डाक्टरी मुआयना कराने के साथ ही दोषियांे के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।

डीआईजी को दिये पत्र में उर्मिला देवी ने कहा है कि गत 23 अक्टूबर की रात्रि लगभग 8.30 बजे गांव के ही फैजान अहमद, सूफियान अहमद पुत्रगण इश्तियाक, जुबेर अहमद पुत्र वकील अहमद, जमील अहमद पुत्र मुख्तार, शमशाद अहमद, भोलू पुत्रगणण् हमीद अहमद, कादिर पुत्र जान मोहम्मद आदि ने उर्मिला देवी की देवरानी द्वारा बोये गये लहसुन को उखाड़कर फेंकने लगे,          विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देते हुये घर में घुसकर देवरानी गीता, देवर सन्तोष और बच्चों को मारा पीटा। घटना की सूचना 112 पर दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और तहरीर देने के बावजूद मुण्डेरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, उल्टे उसके देवर का शांति भंग में चालान कर दिया गया। उर्मिला देवी ने मामले की जांच कराकर चोटों का डाक्टरी मुआयना कराने के साथ ही दोषियांे के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है। 

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment