24 C
en

मिश्रौलिया स्टेट स्थित के पी एस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के परिसर में सामाजिक सुरक्षा एंव रोजगार संबंधी सरकारी योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक



बस्ती। मिश्रौलिया स्टेट स्थित के पी एस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के परिसर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर द्वारा सामाजिक सुरक्षा एंव रोजगार संबंधी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अपने सतत प्रयासों के अन्तर्गत ' मेला दिवस' के रूप में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन नोडल अधिकारी अखिलेश सिंह, डीपीएम हरिकेश सिंह व विनीत मिश्रा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य वक़्ता के रूप में अखिलेश सिंह जिला नोडल अधिकारी व लेखाधिकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने उपस्थित लोगों को वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना के लाभार्थी प्रतिष्ठान के योग्य कर्मचारियों के साथ साथ प्रतिष्ठान के नियोक्ता भी होंगे । 01 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नए रोजगार इससे लाभान्वित होंगे। श्री सिंह ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों पर केंद्रित है क्योंकि यही विद्यार्थी भविष्य के वर्कफोर्स एंव रोजगार सृजक भी है। 



सेमिनार में उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन के पी एस ग्रुप के निदेशक डा अजीत प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में ग्रीन वैली की प्रधानाचार्य संध्या सिंह, दीपक, महिमा, शिवपूजन, संदीप, सावित्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment