मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र का किया वितरण
बस्ती: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रामपुर बस्ती में चल रहे 12 दिवसीय मोमबत्ती बनाने के प्रशिक्षण का समापन किया गया। जिसमें कुल 26 प्रशिक्षणार्थिओ ने प्रशिक्षण पूर्ण किया, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 सितंबर से चल रहा था, प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बस्ती सार्थक अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षुओ को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से मोमबत्ती बनाने के बारे में जाना एवं आरसेटी के द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में जाना इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आरसेटी के परिसर का निरीक्षण भी किया एवं खाने की क्वालिटी जाना एवं उन्होंने निदेशक को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक प्रशिक्षण चलाए एवं सभी लोगों को ऋण दिलाने में मदद करे इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर निदेशक आरसेटी बस्ती ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 1150 का लक्ष्य मिला जिसमें अभी तक 450 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ये सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 दिनों से लेकर 35 दिनों तक चलता है एवं उन्होंने बताया कि इन सभी प्रशिक्षुओं को मोमबत्ती के साथ साथ अगरबत्ती बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया जिससे ये अपना स्वयं का रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके । इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक आर एन मौर्या ने सभी प्रशिक्षणार्थीओ को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर आरसेटी के वरिष्ठ संकस सदस्य धीरज राय एवं अखिलेश मिश्रा सहायक मंजय सिंह, आशीष त्रिपाठी और मनोज कुमार तथा सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Post a Comment