24 C
en

भगवान श्रीराम की विचारधारा पर हम सबको चलना चाहिए- महंत गिरजेश दास


बस्ती : सप्त दिवसीय श्रीराम कथा पोखरनी पोखरा मार्ग पर स्थित गोयरी समय माता मंदिर के पास में श्री राम कथा के सप्तम दिवस में मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज हनुमानगढ़ी पोखरा सरकार जी ने राम जी के राज्याभिषेक पर कथा कहते हुए बताया कि राम एक आदर्श राजा थे और उनके कार्य उनकी शैली उनकी विचारधारा पर हम सबको चलना चाहिए। साथ ही साथ भारी मात्रा में भक्तों ने कथा श्रवण करके हवन पूजन भंडारा प्रसाद ग्रहण क्या।

इस मौके पर मुख्य यजमान पूर्णमासी मंजू देवी आचार्य शोभाराम पांडे नीरज पांडे विकास गौड़ अशोक बाबा कक्कू शुक्ला संदीप सोनी मनोज चंद्र मणि तिवारी रिंकू उपाध्याय विवेकानंद पाठक बबलू पाठक राजकुमार गौड़ गोविंद यादव विकास पाल सोनी मोनी दुर्गावती सौम्या कीर्ति निधि पूजा अरुंधति प्रीति सुशीला कौशल्या गार्गी पार्वती सुमन आरुषि कृष्णावती आदि भारी मात्रा में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण करके प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment