24 C
en

एमपी मांटेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव


 

रंगों से त्वचा व आंखों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है---  संध्या गुप्ता (प्रधानाध्यापिका)


महराजगंज: कोल्हुई उपनगर में स्थित एमपी मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने होली समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। शिक्षकों ने सभी बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया और जल संरक्षण की सीख दी। बच्चों  ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली मनाई। स्कूल में बच्चों को तिलक होली मनाने का संदेश दिया गया। स्कूल में होली के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि रंगों से त्वचा व आंखों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। पानी का पहले ही अभाव है। इसलिए गुलाल का प्रयोग करें और पानी बचाएं। बच्चों ने भी तिलक होली लगाने का संकल्प लिया। स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को  गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। शिक्षको ने भी कक्षा नर्सरी से पांच तक के बच्चों के साथ होली का आनंद लिया। होली की इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या गुप्ता, डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी, शिक्षकगण आशीष कन्नौजिया, ए.शंकर राय , अवंतिका मद्धेशिया, सबीहा सिद्दीकी, साधना गुप्ता, सहित गैर शिक्षक कर्मचारी, वीरेंद्र, किसलावती, आफताब आदि मौजूद रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment