24 C
en

बस्ती महोत्सव से वंचित लोक कलाकारों का छलका दर्द, मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात


बस्ती । बस्ती महोत्सव से वंचित स्थानीय लोक कलाकारों ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि लोक कलाकारों की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले दो दशक से लोककला के क्षेत्र में सक्रिय अमरेश पाण्डेय ‘अमृत’ ने कहा कि प्रशासन ने पत्र देने के बाद भी कुछ नहीं सुना, वे जनपद के कलाकारों को एकत्र कर गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री से एवं लखनऊ में पर्यटन मंत्री से अपना दर्द बयां करेंगे।
 लोक कलाकारोें ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि महोत्सव में उन्हें कोई स्थान नहीं दिया गया। निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है। इससे जनपद के लोक कलाकार इससे क्षुब्ध और अपमानित महसूस कर रहे है। ऐसा लग रहा है कि केवल बजट के समायोजन के लिये कुछ लोगोें को लाभान्वित करने के उद्देश्य से महोत्सव आयोजित किया गया है। उन्होने मामले की जांच कराने की मांग  जिलाधिकारी से किया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अमरेश पाण्डेय के साथ धनुषधारी चतुर्वेदी, पंकज गोस्वामी, विक्की, निलेश पाण्डेय, बब्लू आदि लोक कलाकार शामिल रहे। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment