वी सी पब्लिक स्कूल शाहाबाद मे वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन, बच्चों ने किया शानदार प्रस्तुति
महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज मे कोल्हुई रोड पर स्थित वी सी पब्लिक स्कूल शाहाबाद मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नृत्य और देश भक्ति और सामाजिक गीतों पर का बेहतरीन झांकियां दिखाई। बच्चों के मन्महोक प्रस्तुति पर उपस्थित अतिथिगढ़,दर्शक और विद्यालय परिवार आनंदित होकर बच्चों के उत्साहवर्धन में खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार त्रिपाठी एमएलसी विधान परिषद उत्तर प्रदेश ,विशिष्ट अतिथि अमरनाथ राय डी०आई०ओ०एस० महाराजगंज, अशोक कुमार राय जिला माध्यमिक शिक्षक संघ महाराजगंज उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य मॉरिस आरेतो,भावी नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप चौधरी तथा समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment