विकास कार्य को दिया जाएगा बढ़ावा-राकेश सचान Development work will be given a boost – Rakesh Sachan
बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं बस्ती जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बृहस्पतिवार को कहा है कि विकास कार्यो को बढ़ावा दिया जाएगा तथा बस्ती जनपद को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, बृहस्पतिवार को अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी के आवास पर चाय पर चर्चा करते हुए श्री सचान ने कहा कि बस्ती जनपद की समस्याओं को प्राथमिकता से सूचीबद्ध करके उसका निस्तारण कराया जाएगा और विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी ने प्रभारी मंत्री से मांग करते हुए कहा कि वाल्टरगंज चीनी मिल का शुभारंभ करना बहुत ही आवश्यक है प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र चीनी मिल चलाने का प्रयास कराया जाएगा जनपद की जो भी समस्याएं हैं उसको प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा।
Post a Comment