रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन की आम बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
बस्ती: रोटरी मंडल के निर्देशों एवम रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के संविधान के तहत रोटरी अपने आगामी नेतृत्व का चयन पूर्व में करती है इसी के तहत कल रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन ने आम बैठक में दिनांक 17 मार्च 2023 को चुनाव अधिकारी रोटेरियन डॉक्टर के के सिंह के नेतृत्व में वर्ष 24-25 के अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रोटेरियन अमितेश श्रीवास्तव के लिए किया जिसे सभी के समर्थन के उपरांत अध्यक्ष घोषित किया गया इस अवसर पर चयनित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी हमे कार्य दिया जायेगा हम उसे पूर्ण निष्ठा से करेंगे।
कार्यक्रम में 23-24 के अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने अपने पदाधिकारियों का परिचय कराया तत्पश्चात चयनित अध्यक्ष ने सत्र 2425 के लिए सचिव विवेक वर्मा को नामित किया।
डॉ अश्वनी सिंह ने अपने संबोधन में कहा रोटरी की आत्मा को जीवित रखने के लिए सदैव समर्पण के लिए प्रत्येक रोटेरियन तैयार रहता है इसी क्रम में नए रोटेरियन सैयम अरोड़ा का पिन पहना कर क्लब में स्वागत किया जिन्हे रोटेरियन प्रमोद गाडिया ने क्लब के लिए अनुमोदन किया अपने अध्यक्षीय भाषण में रोटेरियन डा.अजीत प्रताप सिंह ने कहा विगत दिनों में समस्त रोटेरियन के सहयोग से भव्य इंटरसिटी का कार्यक्रम अयोध्या में संपन्न हुआ और आगामी कार्यक्रम में 3 साइकिलें मेधावी छात्राओं को प्रदान की जानी है और नवरात्रि के माह में देवी दर्शन के लिए एक परिवारिक भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है और एक कार्यक्रम काठमांडू में साहचर्य का आयोजित होना है इस अवसर पर रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव असिस्टेंट गवर्नर अध्यक्ष रोटेरियन अजीत प्रताप सिंह सचिव रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष रोटेरियन विवेक वर्मा रोटेरियन प्रमोद गाड़िया रोटेरियन सतीश सिंघल रोटेरियन सतपाल सिंह रोटेरियन अरुण भामरिका रोटेरियन डीके गुप्ता रोटेरियन राम विनय पांडे रोटेरियन राजन गुप्ता रोटेरियन कुलदीप सिंह रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव रोटेरियन अनिल पांडे रोटेरियन अभिषेक ओझा रोटेरियन डॉक्टर एस के त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन रोटेरियन ऋषभ राज ने किया।
Post a Comment