24 C
en

फेसबुक के नए नियम को लेकर जानिए क्या है सच्चाई Know what is the truth about the new rule of Facebook


NEWS DESK: फेसबुक के नए नियम को लेकर एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग लगातार भेड़ चाल का हिस्सा बनते हुए एक पोस्ट को फेसबुक पर अपडेट कर रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि फेसबुक के नए नियम के तहत यदि आप यह पोस्ट अपनी प्रोफाइल पर अपडेट नहीं करेंगे तो फेसबुक आपकी प्रोफाइल के फोटो वीडियो वह अन्य चीज इस्तेमाल कर सकेगा, लगातार लोग इस पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर अपडेट कर रहे हैं।


*यह मैसेज लिखकर प्रोफाइल पर किया जा रहा अपडेट*


कौन सा पोस्ट हो रहा वायरल?

"कल से नया फेसबुक नियम (नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों और निजी जानकारी का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है। मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देती।

 इस बयान के साथ, मैं अरुण कुमार सूर्यवंशी  फेसबुक को सूचित करती हूं कि इस प्रोफ़ाइल और इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी  भी।"


वही जब हमारी NV INDIA की टीम ने इस पोस्ट की सच्चाई जानने का प्रयास हमारी टीम ने किया तो यह मैसेज पूरी तरीके से फेक साबित हुआ। इस तरीके का न ही कोई मैसेज फेसबुक टीम द्वारा पोस्ट किया गया है और न ही फेसबुक अपने नियम में कोई इस तरह का परिवर्तन ला रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment