कोटेदार पर मनमानी का आरोपः मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग
बस्ती। बनकटी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धौरहरा गोचना के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गांव के कोटेदार राजमन पाण्डेय पुत्र अछैवर पाण्डेय के विरुद्ध घटतौली एवं गंभीर अनियमितताओं के मामले में प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है। प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर पाण्डेय ने बताया कि पूर्व में कोटेदार की मनमानी को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को पत्र दिया गया था किन्तु कोई कार्रवाई न होने से उसका मनोबल बढ गया है।
भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि कोटेदार राजमन पाण्डेय उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाने के बाद कई दिनों तक राशन वितरण में देरी करते है और निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। विरोध करने पर वह दबंगई के साथ यह कहतें हैं “मैं इसी तरह राशन दूँगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जहाँ शिकायत करना हो कर लो।”
ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी कोटेदार का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए तथा किसी अन्य पात्र व्यक्ति को कोटे की दुकान का दायित्व सौंपा जाए। साथ ही दोषी को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कोई भी कोटेदार गरीब उपभोक्ताओं का शोषण करने का साहस न कर सके।
Post a Comment