बलिया: सरकारी गाड़ी में पकड़ा गया अंग्रेजी शराब
सरकारी गाड़ी में अंग्रेजी शराब मिला तो मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने वीडियो, फ़ोटो खींच कर किया वायरल। दरअसल नगर पंचायत रेवती के सरकारी वैन में पकड़ी गई 50 पेटी अंग्रेजी शराब, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। जनपद के रेवती थाना अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास आदर्श नगर पंचायत रेवती की सरकारी पिकअप वैन में 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है ।वहीं पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 8 के पास देर रात खड़ी सरकारी पिकअप वैन को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने वैन के दरवाजे को खोला तो उसमें 50 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। हालांकि पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि नगर पंचायत रेवती के सरकारी वाहन से अंग्रेजी शराब की खेप कहां जा रही थी और पकड़ी गई शराब की खेप का नगर पंचायत चुनाव से कोई संबंध तो नही।
Post a Comment