24 C
en

पंडित जवाहर लाल इंटर कॉलेज बरगाहपुर की अनामिका ने जिले में प्रथम स्थान और आराधना द्वितीय स्थान ने लाकर आपने स्कूल का नाम रोशन किया




छात्रा अनामिका पिता बृजनंदन मौर्या


पंडित जवाहर लाल इंटर कॉलेज बरगाहपुर


पिता बृजनंदन मौर्या प्राइमरी स्कूल अदरोना में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अपना मकान है, गौरीपुर गांव में खुद के मकान में मां अनुराधा देवी के साथ 4 बच्चों के साथ रहते हैं।


 छात्रा अनामिका ने बताया कि  पढ़ने का कोई नियमित समय नहीं रहा घर के कार्यों के बाद जो भी समय मिला उसमें स्टडी करती थी। नियमित विद्यालय जाना रहा। सबसे अधिक रूचि गणित और अंग्रेजी के विषय मे रही। 97% अंक पाकर जिले में टॉप किया।


घर में छात्रा अनामिका को छोड़ तीन भाई बहन है। अनामिका घर में सबसे बड़ी है। उत्कर्ष, सास्वत और बहन अन्नया छोटे हैं उनका भी देखभाल करना पड़ता है।


छात्रा अनन्या बैडमिंटन की अच्छी प्लेयर हैं। विद्यालय के सभी शिक्षक ने पसंद करते हैं यह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। विद्यालय के शिक्षक राकेश 3 को सबसे अधिक पसंद है। इन्होंने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों को दिया है।



वही द्वितीय टॉपर रही

छात्रा अराधना पिता उदित नारायन


 पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज बरगाहपुर  पिता उदित नारायन शिवबरनजोत  गांव में अपने खुद के मकान में बेटी अराधना और दो बेटी और दो कालेज के साथ रहते है की  अराधना की । मां  मनोरमा एक  घेरेलु महिला हैं और शिवबरनजोत मैं अपने बच्चों का देखभाल करती हैं


छात्रा आराधना ने बताया कि 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती हैं परीक्षा से पहले स्कूल वह नियमित जाती थी और विद्यालय में होने वाले प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम आती रही  उसमें टॉपर रही आगे चलकर यूपीएससी क्वालिफाइड कर अपना सेवा देश के नाम करना चाहती हैं


पिता उदित नारायण यूपीएस विशेषण क्षेत्र बृजमनगंज में अध्यापक के पद पर तैनात जबकि मां मनोरमा  घर पर बच्चो का देखभाल करती  हैं। 


घर में सबसे बड़ा भाई विजय कीर्ति बी टेक करके तैयारी कर रहे हैं


उसके बाद उसके बाद बड़ी बहन ममता  बी ए, डी एल एड कर एनम प्रशिक्षण कर रही हैं



तीसरे नंबर पर आनंद कीर्ति  भाई हैं बीएससी कर  डी फार्मा कर चुके हैं



चौथे नंबर पर बड़ी बहन साधना B.A कर डी फार्मा कर चुकी है



घर की सबसे छोटी आराधना घर की सबसे छोटी बेटी है 96,5%

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment