चुनाव प्रचार समाप्त, शुरू हुआ गोलबंदी का खेल
(मऊ):- मधुबन नगर पंचायत में मंगलवार की शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसके साथ ही आम लोगों को चुनाव प्रचार की कानफोड़ू आवाज से भी राहत मिल गई। पिछले लगभग 10 दिनों से नुक्कड़ सभा, चुनाव प्रचार वाहन, रोड शो जैसे चुनावी प्रचार के तरीकों ने लोगों के सकून को छीन लिया था। अब जबकि चुनाव प्रचार समाप्त हो चूका है तो अब प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क का दौर शुरू हो चूका है। अब जोर इस बात पर है कि 11 मई को मतदान शुरू होने से पहले कौन प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पाले में खींच ले पाता है। मधुबन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा यह तो आगामी 13 मई को आने वाले चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा मगर एक बात तो तय है कि इस बार यहाँ कांटे की लड़ाई होने पूरी संभावना दिख रही है। चार प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दल प्रत्याशी भी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में जनता दलगत प्रत्याशियों को नकार किसी निर्दल के हाथ में यहाँ की कुर्सी सौंप दे तो कोई हैरत वाली बात नहीं होगी। पिछली बार के चुनाव में भी सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के मैदान में होने के बावजूद बाजी एक निर्दल प्रत्याशी के हाथ लगी थी।
पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा
इस बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में रुट मार्च कर आम मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। उन्हें बताया गया कि आप निर्भीक होकर मतदान करें और अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपकी सहायता के लिए प्रशासन पूरी तरह आपके साथ खड़ी है।
Post a Comment