24 C
en

कैसे होगी रेखा बिटिया की शादी, शादी की तैयारियों को लगा ग्रहण, आगलगि की घटना में सब कुछ जला




मधुबन(मऊ) मधुबन थाना क्षेत्र के देवराँचल स्थित सिसवा गांव निवासी ताराचंद्र चौहान पुत्र बुद्ध चौहान के घर चल रही शादी की खुशियों को उस वक्त अचानक ग्रहण लग गया जब मंगलवार की शाम लगभग 3 बजे सिलेंडर से लगी आग ने भारी तबाही मचाई और कुछ पल में उनकी पूरी रिहायशी मड़ई जल कर राख़ हो गयी। कल यानी 10 मई को उनकी पुत्री की बारात आनी है। ऐसे में इस घटना ने खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले तारा चंद चौहान को गहरा आघात पहुँचाया है।

बारात के स्वागत की चल रही थी तैयारियां 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई को तारा चंद की पुत्री रेखा का विवाह है। मंगलवार सुबह से ही कल आने वाली बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। रिहायशी मड़ई के बाहर बारात के स्वागत के लिये मिठाई तैयार करने का काम चल रहा था। इसी बीच सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने मड़ई को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के समय चल रही हवाओं ने आग में घी का काम किया और पूरी मड़ई धू धू कर जलने लगी। परिवार के सदस्य जब तक आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जल कर राख़ हो चूका था। आगलगि की इस घटना से मड़ई में रखे शादी के सभी सामान जल कर राख़ हो चुके हैं जिसकी लागत एक लाख से ऊपर की बताई जा रही है। ग्रामीणों लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाने में सफल हुए। 

पाई पाई जोड़ कर की थी तैयारी

आगलगि की इस घटना से शादी की तैयारियों में लगे ताराचंद के परिवार को गहरा आघात लगा है। पीड़ित परिवार का कहना था कि पाई पाई जोड़ कर बिटिया की शादी की तैयारियां की थी। मगर आगलगि की इस घटना ने कुछ ही घंटों में सब कुछ जलाकर राख कर दिया। इस घटना से परिवार के मुखिया ताराचंद चौहान को गहरा आघात पहुंचा है और वह गहरे सदमे में हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment