04d
29.14 C
Mau
Thursday, July 10, 2021

महाराणा प्रताप की जयंती पर उठी राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग

 


राजीव शर्मा

मुहम्मदाबाद (मऊ) : देश की आन-बान-शान और स्वाभिमान के प्रतीक क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पूरा कृतज्ञ राष्ट्र मना रहा है। इस अवसर पर मंगलवार को मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अन्तर्गत बारा एवं देवलास स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी भावांजलि अर्पित की।

इसके अलावा सियाबस्ती में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में अनुयायियों ने चित्तौड़ नरेश की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई। साथ ही उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों ने एकमत से साहस, शौर्य, स्वाभिमान एवं त्याग की प्रतिमूर्ति रहे महामानव महाराणा प्रताप की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की माँग की। इसके निमित्त आगामी 22 मई को एक बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इसमें मुख्य रूप से संतोष सिंह, गोपाल सिंह, जय मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह माखन, रोशनदीप सूर्यवंशी, देवल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अनुज सिंह, अन्नू सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संतविजय सिंह, पंकज सिंह, शौर्य सिंह राणा आदि शामिल रहे।

मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड के भदीड़, याकूबपुर, भाँटी, शमशाबाद, करहां, सुहवल, मालव, लग्गूपुर, राजापुर, सौसरवां एवं देवरिया आदि गाँवो से भी महाराणा प्रताप की जयंती मनाने की खबरें प्राप्त हुई हैं।

निकाय चुनाव रिजल्ट: किसके सिर सजा ताज, जानिए एक क्लिक में
अपने ही जिला अध्यक्ष के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, इस्तीफा की मांग
साफ सफाई है डेंगू संक्रमण का मुख्य बचाव- डा0 संजय सिंह

Post a Comment