घर के अंदर 30 अंडों के साथ घर में डेरा जमाए था विशालकाय अजगर
घर के अंदर 30 अंडों के साथ घर में डेरा जमाए था विशालकाय अजगर
वन कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा
अंडों के साथ जंगल में छोड़ा गया अजगर
ग्राम पंचायत बड़खड़िया के आनंद नगर गांव का मामला
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत आने वाले कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज के आनंद नगर गांव में विशालकाय अजगर 30 अंडों के साथ एक घर में छिपा हुआ था ग्रामीणों ने जब अजगर को देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया
मामला आनंद नगर गांव का है जहां पर आनंद नगर गांव निवासी जितेंद्र के घर पर अचानक 30 अंडों के साथ एक अजगर को देखा गया
जिस पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा तत्काल वन कर्मियों को सूचित किया गया मौके पर वनरक्षक अब्दुल सलाम वाचर सुनील और नबी पहुंचे
इस दौरान ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के पश्चात वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ लिया
अजगर को पास में ही मौजूद धनिया बेली के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है वहां उसके अंडो को भी वहीं पास में झाड़ी में रख लिया गया है
वहीं इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने बताया पिछले कुछ समय पहले भी गांव से दोनों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा


Post a Comment