ईद उल अजहा त्योहार को लेकर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
ईद उल अजहा त्योहार को लेकर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरु रहे मौजूद
त्योहारों में फैलाई अराजकता तो होगी जेल - थाना प्रभारी सुजौली
शांतिपूर्ण ढंग से मनाए त्यौहार
ईद उल अजहा त्योहार को देखते हुए थाना सुजौली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान काफी संख्या में धर्मगुरु और ग्राम प्रधान व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे
इस दौरान थाना सुजौली प्रभारी ब्रह्मा गौड़ ने कहा कि ईद उल अजहा को शांतिपूर्वक मनाएं , किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें
वही इस दौरान थाना प्रभारी ब्रह्मा गौड़ ने अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा अगर कहीं पर भी अराजकता फैलाई तो जेल होगी इस दौरान उपनिरीक्षक राजकुमार , कांस्टेबल विजय पासवान,मनीष, दीवान अफजल मौजूद रहे
इस दौरान राम खेलावन पाल , मसीउल्ला,कारीकोट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि केशवराम, मेहताब ,मौलाना मैनुद्दीन ,ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल, क्रांति मिश्रा, रामफल चौहान,संजय सिंह , के साथ काफी संख्या में संभ्रांत ग्रामीण मौजूद रहे



Post a Comment